नई दिल्ली। ओप्पो अपने नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयार कर रही है। कहा जा रहा है कि ओप्पो भारत में Oppo K12x स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। कहा जा रहा है कि OnePlus Nord CE 4 Lite ही अपकमिंग ओप्पो फोन ग्लोबल रीब्रांडेड वेरिएंट है, जो कुछ दिन पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है।
माइक्रोसाइट पर फोन के डिजाइन, फीचर्स और लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन टैगलाइन शेयर की है, जिसमें लिखा है “कुछ खास जल्द ही आने वाला है” आने वाला है। अभी इस बाक की भी जानकारी नहीं है कि फोन में चीनी मॉडल के जैसे ही स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेंगे या कुछ अलग होगा।
Oppo K12x स्पेसिफिकेशन
जैसा कि हम बता चुके हैं, ओप्पो K12x चीन में लॉन्च हो चुका है, जहां इसमें 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सेल, पीक ब्राइटनेस 2100 निट्स और फुल स्क्रीन ब्राइटनेस 1200 निट्स है। स्क्रीन वेट-हैंड टच को भी सपोर्ट करती है और इसमें 120हर्ट्ज/60हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है।
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर है, जिसे LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 5500mAh की बैटरी है जो सुपरवूक, वूक 3.0, PD3.0 और UFCS जैसे कई फास्ट चार्जिंग प्रोटोकॉल को सपोर्ट करती है।
फोन के कैमरा सेटअप में f/1.8 अपर्चर और ऑटोफोकस वाला 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा शामिल है, लेकिन इसमें OIS की कमी है, साथ ही f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सेल का पोर्ट्रेट लेंस भी है। फ्रंट-फेसिंग कैमरा f/2.4 अपर्चर और 82° फील्ड ऑफ व्यू वाला 16 मेगापिक्सेल लेंस है।