न्यूनतम निर्यात मूल्य में कमी से बढ़ सकता है बासमती चावल का निर्यात

0
45

नई दिल्ली । केन्द्र सरकार द्वारा खुले बाजार बिक्री योजना के तहत 2800 रुपए प्रति क्विंटल के रिजर्व मूल्य के साथ चावल बेचने की घोषणा की गई है जबकि भारत ब्रांड नाम के अंतर्गत इसकी खुदरा बिक्री पहले से ही जारी है।

सरकारी गोदामों में चावल का भरपूर स्टॉक मौजूद है। ऐसा लग रहा था कि सरकार और बासमती सफेद चावल का निर्यात खोलने, सेला चावल पर 20 प्रतिशत के बजाए एक निश्चित राशि का शुल्क लगाने तथा बासमती चावल का न्यूनतम निर्यात मूल्य 950 डॉलर के वर्तमान स्तर से घटाकर 800-850 डॉलर प्रति टन निर्धारित करने का निर्णय ले सकती है। इन मुद्दों पर विचार करने के लिए मंत्रियों की समिति की बैठक भी होने वाली थी लेकिन अभी तक किसी तरह का ठोस संकेत सामने नहीं आया है। इससे बाजार में नरमी की धारणा बन गई।

जहां तक चावल का सवाल है तो इसका कारोबार अपेक्षाकृत बेहतर होने से भाव मजबूत देखा गया। भाटापाड़ा में विष्णुभोग चावल का भाव 500 रुपए उछलकर 6600 रुपए प्रति क्विंटल स्वर्णा का 100 रुपए बढ़कर 2800 रुपए प्रति क्विंटल हो गया।

दिल्ली: 11-17 जुलाई वाले सप्ताह के दौरान धान-चावल का भाव कुछ मजबूत देखा गया। दिल्ली की नरेला मंडी में 1509 हैण्ड धान का दाम 97 रुपए बढ़ गया। छत्तीसगढ़ के भाटापाड़ा में श्रीराम नया धान का मूल्य 200 रुपए तेज हुआ मगर विष्णु भोग नया धान का दाम 100 रुपए नरम पड़ गया।

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के जहांगीराबाद में 1509 हैण्ड तथा शरबती धान की कीमत में 100-100 रुपए की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। राजस्थान के बूंदी में 1509 धान का भाव 100 रुपए तेज हुआ। यूपी के डिबाई में भी यह 200 रुपए प्रति क्विंटल ऊपर चढ़ा।

राजस्थान: राजस्थान के बूंदी में 1121 बासमती चावल का दाम तो 100 रुपए गिरकर 7800/7850 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया मगर 1509 चावल का भाव 200 रुपए तथा 1718 सेला चावल का मूल्य 150 रुपए बढ़ गया।

हरियाणा: हरियाणा की बेंचमार्क करनाल मंडी में 1121 सेला चावल तथा 1509 सेला चावल का दाम 200-200 रुपए की वृद्धि के साथ क्रमश: 8100 रुपए प्रति क्विंटल एवं 6400 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। दिल्ली के नया बाजार में सीमित कारोबार के बीच भाव स्थिर बना रहा।