विश्व में सोयाबीन का उत्पादन 264 लाख टन उछलकर 4218 लाख टन होने का अनुमान

0
25

नई दिल्ली। USDA जुलाई रिपोर्ट के अनुसार विश्व में सोया का उत्पादन इस वर्ष 264 लाख टन उछलकर 4218 लाख टन, क्रशिंग 165 लाख टन बढ़कर 3156, पुराना स्टॉक 106.4 लाख टन बढ़कर 1112.5 लाख टन के बाद सीजन के अंत में बकाया स्टॉक 165 लाख टन उछलकर 1277 लाख टन बैठ सकता है। खपत भी 190.4 लाख टन सुधरकर 4015.4 लाख टन बताई गयी।

ब्राजील में सोया का उत्पादन गत वर्ष से 160 लाख टन बढ़कर 1690, निर्यात 20 लाख टन बढ़कर 1050 लाख टन व सीजन के अंत में पुराना स्टॉक 60.5 लाख टन बढ़कर 357.7 लाख टन दिया गया।

अर्जेंटीना में सोया उत्पादन 15 लाख टन बढ़कर 510, क्रशिंग 45 लाख टन बढ़कर 400 लाख टन व सीजन के अंत में बकाया स्टॉक 34 लाख टन बढ़कर 252 लाख टन दिया गया।

चीन में 2024-25 सीजन के दौरान आयात गत सीजन से 10 लाख टन बढकर 1090 लाख टन दिया गया, सीजन के अंत में 421.8 लाख टन बकाया स्टॉक बचने की सम्भावना जो 2023-24 से 28 लाख टन अधिक है।

सोयामील रिपोर्ट: विश्व में सोया का उत्पादन बढ़ने से क्रशिंग बढ़ी और सोयामील का उत्पादन भी बढ़ा। USDA के अनुसार विश्व में सोयामील उत्पादन गत वर्ष से 128.6 लाख टन बढ़कर 2711.6 लाख टन, घरेलू खपत 112 लाख टन बढ़कर 2656.3 लाख टन, सीजन के अंत में विश्व में सोयामील स्टॉक 18.7 लाख टन उछलकर 155.3 लाख टन का अनुमान दिया गया।

भारत में सोयामील का उत्पादन गत सीजन से 80 हजार टन घटकर 88 लाख टन, निर्यात 3.5 लाख टन घटकर 12 लाख टन रहने का दिया गया अनुमान। घरेलू खपत गत सीजन से 4.4 लाख टन बढ़कर 76.3 लाख टन के आकड़े दिए गये।

ब्राजील में सोयामील उत्पादन गत सीजन के बराबर 415.8 लाख टन व अर्जेंटीना में 35 लाख टन बढ़कर 312 लाख टन के आकड़े दिए गये। अर्जेंटीना में सोयामील निर्यात गत वर्ष से 29 लाख टन उछलकर 273 लाख टन का अनुमान दिया गया।

सोया तेल रिपोर्ट: बढ़ती क्रशिंग से विश्व में सोया तेल उत्पादन भी 2024-25 सीजन में बढ़ा, उत्पादन 31.2 लाख टन बढ़कर 653.6 लाख टन, खपत 32 लाख टन बढ़कर 646 लाख टन के आयात-निर्यात के बाद सीजन के अंत में 52.1 .लाख टन सोयामील बकाया स्टॉक बच सकता है जो गत सीजन के बराबर रहेगा ।

अर्जेंटीना में सोया तेल उत्पादन गत सीजन से 8.9 लाख टन उछलकर 79 लाख टन, निर्यात 7 लाख टन बढ़कर 55 लाख टन और सीजन के अंत में स्टॉक 40 हजार टन बढ़कर 3.2 लाख टन दिया गया है ।

ब्राजील में सोया तेल उत्पादन गत वर्ष के बराबर 108 लाख टन, खपत 3.8 लाख टन बढ़कर 95.3 लाख टन, निर्यात बिना बदलाव के 14 लाख टन दिया गया। सीजन के अंत में सोया तेल का स्टॉक 90 हजार टन घटकर 7.02 लाख टन का अनुमान दिया गया है ।

भारत में सोया तेल उत्पादन गत सीजन से 20 हजार टन घटकर 19.8 लाख टन और आयात 5.5 लाख टन बढ़कर 35 लाख टन घरेलू खपत 4.5 लाख टन उछलकर 56 लाख टन व सीजन के अंत में 2.5 लाख टन का बकाया स्टॉक रहने का अनुमान है जो 2023-24 में 3.8 लाख टन था। आकड़ों के अनुसार भारत में सोया तेल उत्पादन घटेगा तथा आयात बढ़ेगा। आयात बढ़ना घरेलू भावों के लिए ठीक नहीं है।