AI फीचर्स, 100x जूम कैमरा वाला Motrola Edge 50 Ultra फोन भारत में लॉन्च

0
20

नई दिल्ली। मोटोरोला कम्पनी ने आज अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Edge 50 Ultra भारत में Moto ai और Smart Connect जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। IP68 रेटिंग वाला यह फोन प्रीमियम डिजाइन और Qualcomm प्रोसेसर के साथ आया है। नए स्मार्टफोन में मोटोरोला ने Pantone वैलिडेशन वाला कैमरा सेटअप दिया है। फास्ट चार्जिंग के मामले में भी यह फोन जबरदस्त है।

कीमत और ऑफर्स
मोटोरोला स्मार्टफोन की कीमत 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले इकलौते वेरियंट के लिए 59,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, ICICI Bank credit card से भुगतान करने पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा और इसकी कीमत 54,999 रुपये रह जाएगी। फोन की पहली सेल 24 जून दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart पर शुरू होगी। नया फोन पीच फज, नॉर्डिक वुड और फॉरेस्ट ग्रे, तीन कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशंस
मोटोरोला स्मार्टफोन में 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, 2800 Nits की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलता है। फोन Android 14 पर आधारित सॉफ्टवेयर स्किन के साथ आता है और इसमें ढेरों AI आधारित फीचर्स दिए गए हैं।

कैमरा सेटअप: Edge 50 Ultra के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी लेंस के साथ 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 64MP पेरिस्कोपिक टेलीफोटो लेंस ट्रिपल कैमरा सेटअप में दिया गया है। यह कैमरा 100x AI जूम सपोर्ट ऑफर करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी: फोन की 4500mAh बैटरी को 125W टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ रिवर्स चार्जिग का विकल्प भी दिया गया है।