धनिया की कीमतों में मंदे की संभावना नहीं; जीरे के भाव मजबूत, सरसों में तेजी का रुख

0
65

नई दिल्ली। धनिया के वर्तमान कीमतों में मंदे की संभावना नहीं है। क्योंकि उत्पादक केन्द्रों की मंडियों पर कुल उत्पादन का 70/75 प्रतिशत माल मंडियों में आ चुका है।जिस कारण से मंडियों में आवक काफी कम रह गई है। वर्तमान में लिवाली का समर्थन कमजोर मिल रहा है। लेकिन आगामी दिनों में मांग में सुधार हों के साथ ही कीमतों में वृद्धि होगी।

वर्तमान में उत्पादक केन्द्रों पर ईगल क्वालिटी का भाव 6800/7600 रुपए एवं बादामी का भाव 6800/7800 रुपए प्रति क्विंटल बोला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि चालू सीजन के दौरान देश में धनिया का उत्पादन गत वर्ष की तुलना में कम हुआ है। गत वर्ष देश में धनिया का उत्पादन 1.60/1.65 करोड़ बोरी (प्रत्येक बोरी 40 किलो) का रहा था जोकि इस वर्ष घटकर लगभग 1 करोड़ बोरी माना जा रहा है।

जीरे के भाव मजबूत: वर्तमान में निर्यातक एवं लोकल मांग कम होने के करने जीरे के व्यापार सीमित रह गया है। लेकिन वायदा में कीमतें बढ़ने के कारण हाजिर बाजारों में भी जीरे के भाव मजबूती के साथ बोले जा रहे हैं।

हालांकि हाल-फिलहाल कीमतों में अधिक तेजी की संभावना नहीं है। क्योंकि देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी इस वर्ष जीरा उत्पादन अधिक होने के समाचार मिल रहे हैं। चीन में जीरे की छिटपुट आवक शुरू हो चुकी है।

पैदावार भी गत वर्ष की तुलना में अधिक होने के समाचार है। बहरहाल आज वायदा में जून माह का जीरा 465 रुपए एवं जुलाई माह का 495 रुपए तेजी के साथ बंद हुआ है। हाजिर बाजारों में भी भाव 200/300 बढ़ाकर बोले गए।

सरसों में तेजी का रुख: आवक कमजोर व तेल मिलों की डिमांड निकलने से सरसों में तेजी का रुख। दिल्ली लारेंस रोड पर आज कोई उतार- चढ़ाव नहीं देखने को मिले। इसके साथ भाव 5950 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गये।

राजस्थान की जयपुर मंडी में 75 रुपए प्रति क्विंटल की तजै देखने को मिली। इस तेजी के साथ भाव 6150 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गये। वहीँ पर भरतपुर मंडी में 110 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली।

इसके साथ भाव 5825 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गये। उत्तर प्रदेश की सलौनी प्लांट सरसों में आज 100 रुपए प्रति क्विंटल देखने को मिली। इस बढ़ोत्तरी के साथ भाव शमशाबाद 6550 रुपए, दिग्नेर भाव 6550 रुपए, अलवर भाव 6450 रुपए कोटा भाव 6475 रुपए मुरैना भाव 6550 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गये।

हरियाणा की चरखी दादरी मंडी में आज 100 रुपए की तेजी देखने को मिली। इस बढ़ोत्तरी के साथ भाव 5950 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गये। मध्य प्रदेश के मुरैना मंडी में 150 रुपए की तेजी देखने को मिली। भाव 5650 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गये।