मुंबई। इन्फोसिस के नए सीईओ और एमडी की नियुक्ति के चलते सोमवार को सुबह सेंसेक्स में आई करीब 100 अंकों की तेजी बाजार बंद होने तक 36 अंकों तक ही सिमट गई।
कारोबार बंद होने तक शुक्रवार के मुकाबले सेंसेक्स 36.78 अंक चढ़कर 32,869 और निफ्टी 5.95 पॉइंट्स की मामूली मजबूती के साथ 10,127 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले इन्फोसिस के शेयरों में आई अप्रत्याशित तेजी की मदद से बाजार में उछाल देखने को मिला थी। सुबह करीब 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 89.51 पॉइंट्स चढ़कर 32,922.45 अंकों पर खुला।
50 शेयरों का एनएसई निफ्टी 23.60 पॉइंट्स मजबूत होकर 10,145.40 पर खुला। कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 980 शेयरों ने तेजी दिखाई जबकि 291 शेयर टूटते नजर आए।