5 कैमरों वाले फोन Xiaomi 14 Ultra की सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर्स

0
109

नई दिल्ली। Xiaomi ने पिछले महीने भारतीय मार्केट में इसका अल्ट्रा-प्रीमियम फोन Xiaomi 14 Ultra पेश किया था, जिसकी पहली सेल आज होने जा रही है। कंपनी के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन में 50MP के चार सेंसर रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप में दिए गए हैं। कंपनी ने Leica के साथ पार्टनरशिप में इस फोन का कैमरा ट्यून किया है और यह पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है।

Xiaomi 14 Ultra को ग्राहक कंपनी वेबसाइट के अलावा शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से ऑर्डर कर सकते हैं। यह फोन 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले इकलौते वेरियंट में पेश किया गया है और भारत में इसकी कीमत 99,999 रुपये रखी गई है। इस डिवाइस को दो कलर ऑप्शंस- ब्लैक और वाइट में ऑर्डर किया जा सकता है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ इसपर खास डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है।

ऑफर्स
चुनिंदा बैंक्स के क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 5000 रुपये की छूट का फायदा Xiaomi 14 Ultra पर मिल रहा है और इन बैंक्स की लिस्ट में HDFC बैंक और ICICI बैंक वगैरह शामिल हैं। इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI पर फोन खरीदने का विकल्प भी मिलेगा। इस फोन पर 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस पुराना फोन एक्सचेंज करने वाले ग्राहकों को दिया जा रहा है।

स्पेसिफिकेशंस
ऐपल आईफोन की टक्कर वाले शाओमी फोन में 6.73 इंच का 2K कर्व्ड LTPO AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision, HDR10+ और 3000nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 16GB रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है। Xiaomi 14 Ultra में Android 14 पर आधारित HyperOS मिलता है।

बैक पैनल पर 50MP मेन, 50MP टेलीफोटो 3.2x जूम के साथ, 50MP पेरीस्कोप टेलीफोटो सेंसर 5x जूम के साथ और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसे Leica ने ट्यून किया है। इससे 8K वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। फोन में 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इसकी 5000mAh बैटरी को 90W वायर्ड, 80W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।