हाडोती संयुक्त व्यापार महा संगठन के गठन को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा: माहेश्वरी

0
112

व्यापार महासंघ इटावा का होली मिलन एवं व्यापारिक सम्मेलन आयोजित

कोटा। व्यापार महासंघ इटावा (Vyapar Mahasangh Itawa) का होली स्नेह मिलन समारोह इटावा स्थित वृंदावन गार्डन में संपन्न हुआ। जिसमें व्यापार महासंघ इटावा के तत्वावधान में क्षेत्रीय व्यापार महासंघों का व्यापारिक सम्मेलन भी हुआ।

व्यापार महासंघ इटावा के संयोजक विष्णु गोयल एवं सहसंयोजक भवानी शंकर सोनी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी थे। समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका इटावा अध्यक्ष रजनी सोनी ने की।

इस होली मिलन समारोह एवं व्यापारिक सम्मेलन में सुल्तानपुर व्यापार महासंघ, दीगोद व्यापार महासंघ, अयाना व्यापार महासंघ, कैथून व्यापार महासंघ, व्यापार महासंघ इटावा एवं मंडावर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

समारोह को संबोधित करते हुए कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि पिछले वर्ष हाडोती के सभी कस्बो एवं शहरों ने कोटा व्यापार महासंघ की तर्ज पर सभी ट्रेड एवं व्यवसाइयों की अलग-अलग संस्थाओं द्वारा मिलकर अपने-अपने कस्बों एवं शहरों में व्यापार महासंघ का गठन किया। जिसमें क्षेत्र की सभी संस्थाओं का समावेश किया गया।

महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ द्वारा पिछले वर्ष से हाडोती क्षेत्र के सभी व्यापार महासंघो से संपर्क स्थापित किया जा रहा है, जिसके तहत कोटा, बूंदी, बांरा, झालावाड़, रामगंजमंडी, इटावा, कैथून, सांगोद, सुल्तानपुर, तालेड़ा आदि क्षेत्रों के व्यापार महासंघ के साथ निरंतर बैठकर आयोजित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हाडोती क्षेत्र के समस्त व्यापार महासंघो की एक बैठक कोटा में आयोजित की जाएगी। उसमें हाडोती संयुक्त व्यापार महा संगठन के गठन को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके पश्चात कोटा में पूरी हाडोती के सभी व्यापारियों का एक वृहद व्यापारिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में व्यापार जगत को आ रही समस्याओं को लेकर क्षेत्र के सभी व्यापारियों एवं ट्रेड्र को एकजुट रहना अति आवश्यक है। ताकि क्षेत्र में व्यापार एवं औद्योगिक विकास के साथ-साथ व्यापार में आने वाली समस्याओं का सरकारी एवं प्रशासनिक स्तर पर निराकरण किया जा सके।

इस अवसर पर व्यापार महासंघ इटावा के संयोजक विष्णु गोयल एवं अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ आज राज्य का सबसे सशक्त व्यापारिक संगठन है। व्यापार महासंघ इटावा का गठन भी उसी तर्ज पर किया गया है। हाडोती संयुक्त व्यापार महा संगठन के गठन के लिए व्यापार महासंघ इटावा एवं क्षेत्र के सभी व्यापार महासंघ पूरी तरह से तैयार हैं। इस अवसर पर नगर पालिका इटावा की अध्यक्ष रजनी सोनी ने कहा कि व्यापार महासंघ इटावा द्वारा कोरोना काल में जिस तरह से आमजन की सेवा की गई वह मानव सेवा का एक अनूठा उदाहरण है।

शत् प्रतिशत मतदान का संकल्प
सम्मेलन में सभी व्यापारियों ने आने वाले लोकसभा चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।

कवि सम्मेलन का आयोजन
इस अवसर पर शानदार हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें कवि बाबूलाल बजांरा, गोविन्द हांकला, भूपेन्द्र राठौर, अजय हिन्दुस्तानी एवं नैना नसीब ने काव्य पाठ किया।

इनका रहा योगदान
इस होली मिलन समारोह व्यापारिक सम्मेलन एवं कवि सम्मेलन मे व्यापार महासंघ इटावा के सरक्षंक बाबूलाल माहेश्वरी, अध्यक्ष पंकज शर्मा, महामन्त्री चंचल सोनी, कोषाध्यक्ष दीपक सोनी, सह संयोजक भवानी शंकर सोनी, उपाध्यक्ष महेश नागर, विशेष आमन्त्रित सदस्य केशरी लाल नागर, रामावतार गोयल, रिंकू सोनी, दिनेश खण्डेलवाल, विनय जैन ने समारोह को सफल बनाने मे अपना योगदान दिया।