नई दिल्ली। अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए जरूरी हो जाती है। दरअसल, कल से नए महीने यानी अप्रैल की शुरुआत हो रही है। इसी के साथ 1 अप्रैल से रेल यात्रियों को कुछ नई सुविधाएं पेश की जा रही हैं। दरअसल, नया बदलाव पेमेंट से जुड़ा है। 1 अप्रैल से रेल यात्री ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देते हुए क्यू आर कोड स्कैनिंग की सुविधा पेश कर रही है।
क्यूआर कोड स्कैन कर हो सकेंगे अब ये काम
- टिकट काउंटर पर हो सकेगी ऑनलाइन पेमेंट
अब रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर से टिकट लेने के दौरान क्यूआर कोड स्कैन करने का विकल्प मिलेगा। - यात्री अपनी सुविधा के मुताबिक, Google Pay और Phone Pay जैसे यूपीआई ऐप्स के साथ पेमेंट कर सकेगा।
पार्किंग और फूड काउंटर पर हो सकेगी पेमेंट
टिकट काउंटर के साथ यात्रियों के लिए पार्किंग और फूड काउंटर्स पर भी क्यू आर कोड की व्यवस्था रहेगी। यात्री क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे।
हालांकि, कई स्टेशनों पर यह सुविधा पहले से भी मौजूद है।
जुर्माने की रकम ऑनलाइन जमा करना होगा आसान
ट्रेन में बिना टिकट के सफर वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए जुर्माने की रकम भी अब तुरंत ऑनलाइन जमा की जा सकेगी। रेलवे स्टाफ के पास हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन की सुविधा रहेगी। इस डिवाइस में क्यूआर कोड को स्कैन कर यात्री ऑनलाइन जुर्माना भर सकेगा।