वसुंधरा राजे समेत 27 नेताओं को चुनाव घोषणा पत्र समिति में मिली जगह

0
36

जयपुर। BJP Election Manifesto” राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को चुनाव घोषणा पत्र समिति में जगह मिली है। रक्षामंत्री मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति में 27 नेताओं को शामिल किया गया है।

बीजेपी द्वारा जारी आदेश के अनुसार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा, भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल, किरण रिजीजू, अश्विन वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र पटेल, हिमंता विश्वसरमा, विष्णुदेव सहाय, मोहन यादव, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, स्मृति ईरानी, जुएल ओऱाम, रविशंकर प्रसाद, सुशील मोदी, केशव प्रसाद मौर्य, राजीव चंद्रशेखर, विनोद तावड़े, राधामोहन दास अग्रवाल, मनजिंदर सिंह सिरसा, ओपी धनख़ड़, अनिल एंटनी और तारीख मंसूर को शामिल किया गया है।

बता दें इससे पहले मध्यप्रदेश के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का नाम शामिल था। जबकि वसुंधरा राजे को शामिल नहीं किया है। बता दें एमपी वसुंधरा राजे के होम स्टेट है।

इसके बावजूद स्टार प्रचार नहीं बनाया गया। हालांकि, राजस्थान के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची में वसुंधरा राजे को शामिल किया है। बता दें वसुंधरा राजे का बेटा दुष्यंत सिंह झालावाड़ से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे है।