कोटा। Julmi-Lakharia Road Rail Over Bridge: रामगंजमंडी क्षेत्र में जुल्मी-लखारिया रोड पर रेल लाइन के दोनों ओर लगने वाले जाम से जल्द राहत मिलेगी। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से लेवल क्रासिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 46.54 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं।
जुल्मी, कुम्भकोट तथा आसपास के क्षेत्र में होने वाले खनन के कारण जुल्मी-लखारिया रोड पर भारी वाहनों का आवागमन बड़ी संख्या में होता है। इसके अलावा खनन क्षेत्र से जुड़े अन्य लोग अपनी कार और दोपहिया वाहन भी लेकर इसी मार्ग से गुजरते हैं। यह सड़क सहित गांवों तक पहुंचने का भी मार्ग है।
इसी रोड पर कोटा-झालावाड रेल मार्ग पर बना लेवल क्रासिंग भी है। इस रेल मार्ग पर जब भी ट्रेन गुजरने वाली होती है तो रेलवे फाटक को बंद कर दिया जाता है। जब तक ट्रेन गुजरकर फाटक दुबारा खुलता है तब तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। कुछ वाहन चालकों के जल्दी निकलने के प्रयास में यहां जाम लग जाता है, जिसे कई बार खुलने में घंटों लग जाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रामगंजमंडी-भोपाल रेल लाइन का लोकार्पण किए जाने के बाद इस रेल मार्ग पर ट्रेन की संख्या भी आने वाले समय में बढ़ेगी। इसको देखते हुए स्थानीय लोग रेल फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण की मांग कर रहे थे।
लोगों की परेशानी को देखते हुए स्पीकर बिरला ने केद्रीय सड़क निधि से ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 46.54 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाएं हैं। यह ओवरब्रिज माइनिंग क्षेत्र सेे औद्योगिक क्षेत्र तक निर्बाध आवागमन की सुविधा उपलब्ध करवाएगा जिसका लाभ सुकेत, लखारिया, जुल्मी, नालोदिया सहित सम्पूर्ण माइनिंग क्षेत्र को मिलेगा।