अंतिम दिन मोटर मार्केट क्षेत्र में वर्षों से जमा भारी मात्रा में पड़े कचरे को उठाया
कोटा। नगर निगम कोटा दक्षिण, कोटा व्यापार महासंघ, एलन स्वच्छता ब्रिगेड एवं विभिन्न व्यापारिक-औद्योगिक, समाजसेवी संस्थाओं एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से चलाए गए मार्च स्वच्छता महा अभियान के प्रथम चरण के अंतिम दिन रविवार को एरोड्राम स्थित संपूर्ण मोटर मार्केट में वर्षों से जमा भारी मात्रा में कचरा उठाकर वहां स्वच्छता प्रदान की।
रविवार को एरोड्रम सर्किल स्थित नेस्का शोरूम से इस अभियान का कोटा मोटर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम भाटिया, सचिव अनिल मूंदड़ा, उप महापौर पवन मीणा, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, एलन के वाइस प्रेसिडेंट गौरव माहेश्वरी एवं अजय जांगिड़ ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। स्वच्छता अभियान मे देवली अरब रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष दीपक नामदेव और उनकी टीम ने भी भाग लेकर श्रमदान किया।
इस अवसर पर पूरे मोटर मार्केट में कई टीपर कचरा जो वर्षों से जमा पड़ा था उसको जेसीबी के माध्यम से उठाकर उस क्षेत्र को साफ किया गया। साथ ही सड़कों पर फैले कचरे को स्वच्छता कर्मियो द्वारा एकत्रित करके उनको टिपर में डालकर सफाई की गई। इस अभियान को अंजाम देने के लिए करीब 500 से अधिक लोगों की टीम, जिसमें नगर निगम के सफाई कर्मचारी, एलन स्वच्छता ब्रिगेड टीम के साथ कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर पूरे मोटर मार्केट और आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता व सफाई को अंजाम दिया।
इनका हुआ सम्मान
इसके बाद इस मार्च स्वच्छता अभियान के प्रथम चरण का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह में कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, उप महापौर पवन मीणा, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी एवं नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त जवाहर जैन ने इस स्वच्छता अभियान को सफलता पूर्वक अंजाम देने वाली एलन कैरियर इंस्टिट्यूट, मोशन एजुकेशन कोटा, कम्युनिटी कोटा हाइक, दी एस एस आई एसोसियेशन, ट्रान्सपोर्ट कम्पनीज एसोसियेशन, कोटा मोटर साइकिल ट्रेडर्स, संस्थान तलवंडी आजाद मार्केट व्यापार संघ, डॉ भीमराव अंबेडकर समिति, नई उमंग नई उड़ान, खंडेलवाल समाज, विजयवर्गीय समाज, शिवपुरा हनुमान नगर व्यापार समिति, शिवपुरा हनुमान नगर व्यापार संघ, ट्रांसपोर्ट कंपनी एसोसियेशन, मीणा समाज नीव फाउंडेशन, कोटा हॉस्टल एसोसिएशन, कोटा डिस्ट्रिक सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन, न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन, रोटरी कोटा ऑल चैप्टर, आरोहण सेवा संस्थान, जेसीआई कोटा, ऑल चैप्टर जैन सोशल ग्रुप, जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप, कोटा खाद बीज व्यापार संघ, ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन, कोटा मोटर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट वेलफेयर सोसाइटी, जवाहर नगर व्यापार संघ, नई धान मंडी दुकानदार संघ, कोटा थोक फ्रूट एंड वेजिटेबल मर्चेंट यूनियन, विज्ञान नगर दुकानदार संघ, गोबरिया बावड़ी व्यापार संघ, देवली अरब रोड व्यापार समिति सहित कई अन्य संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
कम समय में सबसे अधिक कार्य हुआ
इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान के दौरान सबसे ज्यादा उन क्षेत्रों को चुना गया जहां की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई थी और ऐसे स्थान पर भारी मात्रा में कचरा पड़ा हुआ था जिन जिन क्षेत्रों में भी यह अभियान चला उन क्षेत्रों को पूरी तरह से कचरा मुक्त किया गया। सफाई व्यवस्था किस तरह से नियमित रूप से बनाई रखी जाए इसके लिए जनसहभागिता से क्षेत्र के निवासी और वहां के व्यापारियों से चर्चा की गई। माहेश्वरी ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ ने पिछले 5 से अधिक सफाई अभियानों में अपनी पूर्ण भागीदारी दर्ज की है। लेकिन इस स्वच्छता अभियान में सबसे कम समय में सबसे अधिक कार्य हुआ। इस अभियान को सभी ने पूरे मन से स्वच्छता को अंजाम देने का कार्य किया।
आम जान की भागीदारी से संभव हुआ
नगर निगम के उप महापौर पवन मीणा ने कहा कि स्वच्छता अभियान के दौरान पिछले 10 दिनों से निगम के सफाई कर्मचारी एवं एलन स्वच्छता ब्रिगेड की टीम के साथ जिस तरह से कई संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा सहयोग से एवं कड़ी मेहनत करके इस अभियान को पूर्णतया सफल बनाया है जिससे आमजन भी इस अभियान से जुड़े। पूरे शहर ने यह महसूस किया कि इस तरह के अभियान से निश्चित ही शहर को स्वच्छता प्रदान की जा सकती है। इस अवसर पर नगर निगम कोटा दक्षिण के प्रतिपक्ष नेता विवेक राजवंशी ने कहा कि हमने इस अभियान में राजनीति से ऊपर उठकर कोटा को स्वच्छता प्रदान करने के लिए एक दूसरे का भरपूर सहयोग किया है।
सोमवार से कोटा उत्तर में भी
नगर निगम कोटा दक्षिण के अतिरिक्त आयुक्त जवाहर जैन ने कहा कि नगर निगम कोटा दक्षिण द्वारा चलाए गए 10 दिनों के मार्च स्वच्छता महा अभियान की सफलता को देखते हुए नगर निगम कोटा उत्तर में भी सोमवार से इस अभियान को चलाने का बीड़ा उठाया है।
आज समापन समारोह के अवसर पर कोटा सा मिल एंड प्लाइवुड एसोसिएशन के अध्यक्ष बंसीलाल साधवानी, तलवंडी आजाद मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष मुकेश भटनागर, कोटा मोटर साइकिल ट्रेडर्स संस्थान के अध्यक्ष सूफी जहीर अहमद, सचिव राजेश जैन, विज्ञान नगर दुकानदार संघ के अध्यक्ष रमेश जेठमलानी, दी एस एस एस आई एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित सिंघल, सचिव अक्षय सिंह सहित कई समाज सेवी संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे ।