स्पीकर बिरला के प्रयासों से बूंदी के 19 स्कूलों में 3.58 करोड़ से होंगे विकास कार्य

0
50

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से बूंदी जिले के केशवरायपाटन, तालेड़ा, बूंदी, और नैनवां पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 19 विद्यालयों में 3.58 करोड़ की लागत से विकास कार्य होंगे। स्पीकर बिरला ने ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सीएसआर मद से यह स्वीकृति जारी करवाई है।

बूंदी पंचायत समिति के अंथड़ा गांव के राउमावि में 20 लाख रूपए, गादेगाल गांव के रामावि में 21.89 लाख, उमरच गांव के राउप्रावि में 17.77 लाख, रामनगर गांव के राउमावि में 22 लाख, अजेता गांव के राउमावि में 13 लाख, गुढ़ानाथावतान गांव के राउमावि में 17.26 लाख, धनातरी, माटून्दा और औंकारपुर गांव के राउमावि में 17.26-17.26 लाख की लागत से कक्षा कक्ष निर्माण व अन्य कार्य होंगे।

केशवरायपाटन पंचायत समिति के कोटाखुर्द गांव में राबाउमावि में 21.55 लाख, गुड़ली के राउमावि में 19.44, आजन्दा के उपाध्याय रासंवि में 25.39 लाख तथा डोलर गांव में राउप्रावि में 19.26 लाख की लागत से कक्षा कक्ष निर्माण व अन्य कार्य होंगे।

पंचायत समिति तालेड़ा के गोविंदपुर बावड़ी गांव और कराड का बरधा गांव के राप्रावि में 20-20 लाख, अकतासा गांव में राजकीय विद्यालय तथा जलोदी गांव के राउप्रावि में 14.72-14.72 लाख की लागत से कक्षा कक्ष निर्माण व अन्य कार्य होंगे। नैनवां पंचायत समिति के समिधि गांव तथा कैथूदा गांव के में राउमावि में 19.26-19.26 लाख रूपए की लागत से कक्षा कक्ष निर्माण व अन्य कार्य होंगे।