चेन्नई। New paddy crop in Tamil Nadu: तमिलनाडु में धान की नई फसल की आवक शुरू होने से रेडहिल्स थोक बाजार में चावल का भाव नरम पड़ गया है। इसमें कम से कम 4 रुपए प्रति किलो की गिरावट आ गई है।
फेडरेशन ऑफ तमिलनाडु राइस मिल ऑनर्स तथा पैडी राइस डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि सुपर फाइन चावल का भाव उछलकर पहले 1620 रुपए प्रति बोरी (26 किलो) पर पहुंच गया था जो अब घटकर 1450 रुपए प्रति बोरी रह गया है।
फेडरेशन के मुताबिक थोक भाव में आई इस गिरावट का असर खुदरा बाजार पर भी पड़ने की संभावना है जिससे वहां चावल का दाम नरम पड़ सकता है। चावल के दाम में जून 2023 से ही तेजी-मजबूती का सिलसिला बना हुआ था क्योंकि विदेशों में इस चावल की भारी मांग निकल रही थी
जबकि इसके उत्पादन में गिरावट आ गई थी। इसके अलावा तमिलनाडु में बिजली का चार्ज बढ़ाकर निश्चित किया गया था और पैकिंग युक्त चावल की थैली पर जीएसटी भी लागू था।
लेकिन 15 जनवरी के बाद धान की आपूर्ति बढ़ने लगी और चावल के दाम में नरमी का रुख बनने लगा। तमिलनाडु के तंजावुर संभाग में उत्पादित होने वाले मोटे चावल सी आर 1009 तथा अम्बाई 16 का दाम भी घट गया है। सीआर 1009 का मूल्य 1050-1110 रुपए प्रति बोरी से गिरकर 950-1000 रुपए पर आ गया है।
इडली चावल के दाम में 4 रुपए प्रति किलो की गिरावट आई है क्योंकि एक तो थोक विक्रेताओं को अपने स्टॉक की जानकारी देने के लिए कहा गया है और दूसरे, सफेद गैर बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लग गया है। वैसे खुदरा बाजार में चावल की कीमतों में गिरावट आने में कुछ समय लग सकता है।