बजाज की दो बाहुबली पल्सर NS160 और NS200 लॉन्च, जानिए कीमत एवं फीचर्स

0
100

नई दिल्ली। दिग्गज टू–व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारत में अपनी मोस्ट अवेटेड फेसलिफ्टेड पल्सर NS160 और NS200 को लॉन्च कर दिया है। NS200 में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम, फ्रेश डिकल्स और ग्राफिक्स, नए अलॉय व्हील और गियर पोजिशन इंडिकेटर वाले अपडेटेड सेमी-डिजिटल कंसोल दिए गए हैं। इसके अलावा, कंपनी ने दोनों NS सीरीज की पल्सर में LED लाइटिंग दी है।

पावरफुल इंजन: दूसरी ओर नए एलईडी हेडलैंप और दोनों तरफ इंटीग्रेटेड थंडरबोल्ट जैसी वर्टिकल एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स लॉन्च हुई नई बाइक को मॉडर्न लुक देती हैं। वहीं, बाइक के पावरट्रेन की बात करें तो NS160 एक 160.3cc सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है जो 17.03bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 14.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। जबकि NS200 199.5cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस है जो 24.13bhp की अधिकतम पावर और 18.74Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

कीमत: दूसरी ओर अपडेट के कारण बजाज पल्सर NS160 और NS200 की कीमतों में क्रमशः 9,000 और 8,000 रुपये का इजाफा हुआ है। अब बजाज पल्सर NS160 की एक्स-शोरूम कीमत 1.46 लाख रुपये जबकि NS200 की एक्स-शोरूम कीमत 1.55 लाख रुपये है। 2024 बजाज पल्सर NS160 का सीधा मुकाबला टीवीएस अपाचे RTR 160 4V और हीरो एक्सट्रीम 160 4V से है जबकि पल्सर NS200 का मुकाबला TVS के अपाचे RTR 200 4V और होंडा हॉर्नेट 2.0 से है।