अनाथ युवक-युवतियों का निशुल्क सामूहिक विवाह व केवट महाकुंभ 19 अप्रैल को

0
73

कोटा। राजस्थान केवट, कहार, भोई, मेहरा, कश्यप, कीर, निषाद आरक्षण संघर्ष समिति को रावतभाटा में समाज का व्यापक समर्थन मिला है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर कहार ने बताया कि ( केवट महाकुंभ ) सामूहिक विवाह सम्मेलन का रावतभाटा से आगाज हुआ, जिसमें समाज के लोगों का समर्थन मिला।

रावतभाटा में कहार भोई, मछुआ समाज के लोग काली माता मंदिर पर एकत्रित हुए। कहार, भोई, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, बाथम, किर, साहनी, मेहरा, रैकवार, मौर्य, मांझी, मछुआ समाज के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर कहार ने सर्व प्रथम समाज के आराध्य देव भगवान कालू बाबा निषाद राज महर्षि कश्यप के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

उमाशंकर कहार ने बताया की 19 अप्रैल 2024 को बूंदी जिले के सिलोर गांव में अनाथ-युवक युवतियों का निःशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन व केवट महाकुंभ आयोजित किया जाएगा। जिसमे राजस्थान के समस्त समाज बंधू शामिल होंगे। राजस्थान में समाज की 30 लाख की जनसंख्या निवास करती है।

विगत 14 वर्षों से समाज केवट कल्याण बोर्ड का गठन करवाने, अनूसूचित जनजाति में आरक्षण दिलवाने सहित 12 सूत्रीय मांगो को लेकर संघर्ष करता आ रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले केवट बोर्ड का गठन नहीं हुआ तो 25 सीटों पर समाज अपने प्रत्याशी उतारेगी और भाजपा सरकार समाज का बोर्ड गठित करती है तो समाज पूर्ण रूप से समर्थन देगा।

जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश भोई ने बताया कि अपने हक को लेने के लिये एक साथ मिलकर आवाज उठानी होगी। इसके लिये राजस्थान में केवट समाज जन-जागरण जागरूकता रथ यात्रा गांव-गांव, ढाणी-ढाणी निकाली जाएगी। 15 फरवरी से केवट रथ यात्रा का शुभारंभ उदयपुर संभाग के रावतभाटा से हुआ, जिसमें समाज के प्रदेश मंत्री रामकुमार कहार, महामंत्री ओमप्रकाश केवट, भागीरथ कहार, महेन्द्र गुर्जर, कनहिया कहार, कुंदन कहार, दुर्गेश कहार,तेजा कहार लोग आदि कई उपस्थित रहे।