कोटा होकर जाने वाली दो जोड़ी ट्रेनों के निरस्त फेरे बहाल

0
56

कोटा। रेल प्रशासन ने कोटा होकर जाने वाली दो जोड़ी ट्रेनों के निरस्त फेरे बहाल कर दिए हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर मण्डल के शहडोल स्टेशन पर तीसरी लाईन का कार्य किया जा रहा था। जिसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

इस कार्य के कारण कोटा होकर जाने वाली दो जोड़ी गाडियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया था, जिसे बहाल कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार 17 फरवरी व 24 फरवरी तथा वापसी में गाडी संख्या 20972, शालीमार- उदयपुर 18 फरवरी व 25 फरवरी को अपनी नियमित समय-सारणी अनुसार संचालित होगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर 18 फरवरी तथा वापसी में गाडी संख्या 18214, अजमेर- दुर्ग 19 फरवरी को अपनी नियमित समय-सारणी अनुसार संचालित होगी।