Poco C65 और Poco M6 5G का नया कलर वेरिएंट लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
104

नई दिल्ली। पोको (Poco) कंपनी ने बुधवार को अपने दो स्मार्टफोन- Poco C65 और Poco M6 5G का नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया है। पोको C65 अब पेस्टल ग्रीन कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध हो गया है। वहीं, M6 5G के नए कलर का नाम पोलरिस ग्रीन है।

दोनों फोन के नए कलर वेरिएंट्स की सेल 16 फरवरी से शुरू होगी। यूजर इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। पोको C65 स्मार्टफोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है।

इसकी शुरुआती कीमत 8,499 रुपये है। पोको M6 5G की बात करें, तो यह भी 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 10,499 रुपये से शुरू होती है।

पोको C65 के फीचर
कंपनी इस फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया गया है। 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर कर रही है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

पोको M6 5G के फीचर
फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट और 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट देखने को मिलेगा।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है।

बैटरी : साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी: फोन में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे।