Memu Train: कोटा-चौमहला के मध्य नई मेमू ट्रेन सेवा की सौगात कल से

0
92

कोटा। Kota-Chau mahala-Kota MEMU Train: रेल प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों की मांग पर गाड़ी सं 06647/06648 कोटा-चौमहला-कोटा के मध्य नई मेमू ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। यह नई मेमू ट्रेन कोटा-चौमहला-कोटा के मध्य नियमित रूप से 14 फरवरी को चौमहला से एवं 15 फरवरी कोटा से चलेगी। इस मेमू में कुल आठ कोच होंगे।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि नई मेमू ट्रेन के शुभारम्भ में गाड़ी संख्या 06606 मेमू स्पेशल, कोटा से 14 फरवरी को सुबह 06:00 बजे प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर हाल्ट कर 09:15 बजे चौमहला पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या 06648 कोटा से चौमहला के सुबह 05:45 बजे प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर रुकते हुए 09:10 बजे चौमहला पहुँचेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 06647 चौमहला से सुबह 09:20 बजे प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर हाल्ट कर दोपहर 12:45 बजे कोटा पहुँचेगी।

गाड़ी के हाल्ट
यह मेमू गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा-चौमहला-कोटा के मध्य डकनिया तलाव, दाढदेवी, अलनिया, रावथा रोड़, दरा, कवलपुरा, मोड़क, रामगंज मंडी, झालावाड़ रोड़, धुवांखेड़ी, भवानीमंडी, कुरलासी, गरोठ, शामगढ़ एवं सुवासरा स्टेशनों पर रुकेगी ।