नई दिल्ली। JEE Main Session 1st Result: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN) 2024 सेशन 1 का परिणाम आज 12 बजे से पहले घोषित किया जा सकता है। स्कोरकार्ड फाइनल आंसर की के साथ जारी किए जाएंगे।
बता दें, प्रोविजनल आंसर की 6 फरवरी को जारी की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे सीधे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का पहला सेशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था। आइए जानते हैं परिणाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स।
सबसे पहले बता दें, जेईई मेन सेशन 1 बी.ई./बी.टेक कोर्स के लिए आयोजित किया गया था। पेपर 1 की तारीख 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी थी। परीक्षा जो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक। वहीं बी.आर्क और बी.प्लानिंग के लिए पेपर 2 का आयोजन 24 जनवरी को दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक एक ही शिफ्ट में हुआ था। फिलहाल अभी पेपर 1 के परिणाम जारी किए जाने हैं।
एनटीए द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जेईई मेन जनवरी 2024 परीक्षा के दौरान पेपर 1 (बीई/बीटेक) में 95.8% रजिस्टर्ड उम्मीदवारों ने भाग लिया था। जेईई मेन पेपर 1 के लिए रजिस्टर्ड 12,21,615 उम्मीदवारों में से कुल 11,70,036 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। जेईई मेन सेशन 2 बीआर्क/बी.प्लानिंग पेपर के लिए, कुल रजिस्टर्ड 74,002 उम्मीदवारों में से 55,493 ने परीक्षा दी है।
जेईई मेन सेशन 1 भारत के बाहर 21 शहरों में भी आयोजित किया गया था, जिनमें मनामा, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत सिटी, कुआलालंपुर, लागोस/अबुजा, कोलंबो, जकार्ता, मॉस्को, ओटावा, पोर्ट लुइस,बैंकॉक, और वाशिंगटन डी.सी शामिल हैं।
परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी, जिसमें असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाएं शामिल हैं।
जेईई मेन का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in,jeemain.nta.ac.in पर स्कोर कार्ड देख सकते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है, वह फर्जी वेबसाइट से बचकर रहें।
आईआईटी जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के योग्य होने के लिए छात्रों को जेईई मेन 2024 में टॉप 2,50,000 लाख रैंक में होना चाहिए। बता दें, जेईई एडवांस्ड के स्कोर के आधार पर आईआईटी में दाखिला मिलता है।
जेईई मेन 2024 सेशन 1 का परिणाम कल, 12 फरवरी को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर घोषित किया जाएगा। एनटीए द्वारा परिणाम का सही समय अभी घोषित नहीं किया गया है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है रिजल्ट कल