ब्यूनस आयर्स । चालू वर्ष के दौरान दक्षिण अमरीका महाद्वीप में सोयाबीन का शानदार उत्पादन होने का अनुमान है। पिछले साल ब्राजील में तो उत्पादन बेहतर हुआ था मगर अर्जेन्टीना में भयंकर सूखा पड़ने से उत्पादन घटकर पिछले कई वर्षों के निचले स्तर पर आ गया था। इस वर्ष अर्जेन्टीना में अच्छी बारिश हुई है और सोयाबीन फसल की पैदावार में भारी बढ़ोत्तरी की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि संसार में सोयाबीन के उत्पादन एवं निर्यात में ब्राजील पहले तथा अर्जेन्टीना तीसरे नम्बर पर है जबकि अमरीका दूसरे स्थान पर रहता है। सोयाबीन का उत्पादन अर्जेन्टीना में बढ़कर 520/530 लाख टन की ऊंचाई पर पहुंच जाने का अनुमान है जो पिछले साल की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है। इसी तरह ब्राजील में सोयाबीन का उत्पादन 1530 लाख टन होने की संभावना व्यक्त की गई है।
उल्लेखनीय है कि ब्राजील में पहले 1640 लाख टन के उत्पादन का अनुमान लगाया गया था लेकिन सबसे प्रमुख उत्पादक प्रान्त- माटो ग्रोसो सहित उत्तरी भाग के कुछ अन्य राज्यों में बारिश कम होने तथा तापमान काफी ऊंचा रहने से फसल को जबरदस्त क्षति हुई जिससे उत्पादन अनुमान में काफी कटौती कर दी गई। उधर अर्जेन्टीना के कई भागों में भी मौसम प्रतिकूल होने लगा है और वर्षा की कमी के साथ तापमान बढ़ गया है।
लेकिन फिलहाल वहां उत्पादन अनुमान में विशेष कटौती नहीं हुई है। शीघ्र ही अर्जेन्टीना में अच्छी वर्षा होने की भविष्य वाणी की गई है जिससे सोयाबीन की फसल को राहत मिल सकती है।
ब्राजील में सोयाबीन की नई फसल की कटाई-तैयारी पहले ही आरंभ हो चुकी है और वहां इसकी आपूर्ति तेजी से बढ़ने लगी है जबकि अर्जेन्टीना में अगले महीने से फसल की कटाई शुरू होने की संभावना है।
भारत में सोयाबीन तेल का सर्वाधिक आयात अर्जेन्टीना और ब्राजील से होता है जबकि चीन में सबसे ज्यादा सोयाबीन ब्राजील से मंगाया जाता है। सोयाबीन का बेहतर उत्पादन होने की संभावना से सोयब तेल का भाव नरम पड़ गया है। एक अग्रणी विश्लेषक को 2023-24 के मार्केटिंग सीजन में अर्जेन्टीना से 52 लाख टन तथा ब्राजील से 18.50 लाख टन सोयाबीन तेल का निर्यात होने का अनुमान लगाया है।