नई दिल्ली। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से लगे झटके से अडानी ग्रुप पूरी तरह से उबर गया है। बुधवार को बिजनेस मैन गौतम अदाणी की कुल संपत्ति 2.7 बिलियन डॉलर बढ़कर 100.7 बिलियन डॉलर हो गई।
सबसे अमीर भारतीय बने गौतम अदाणी
- ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, गौतम अदाणी फिलहाल दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति है। उनकी संपत्ति करीब 101 बिलियन डॉलर की है।
- बीते सप्ताह उनकी फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइसेस ने 130 प्रतिशत का मुनाफा अर्जित किया था। बता दें कि कंपनी के शेयरों में पिछले 8 दिन से बढ़त देखने को मिल रही है।
- मुकेश अंबानी की तो इस लिस्ट में वे एक पायदान नीचे हैं। बीते दिनों में उनकी संपत्ति में भी रिकॉर्ड स्तर की बढ़त देखने को मिली है।
- गौतम अदाणी ने भले ही अंबानी के पीछे छोड़ दिया हो लेकिन वे अभी भी 2022 के अपनी टॉप स्थिति से करीब 50 अरब डॉलर नीचे हैं।