बजाज की दो नई बाइक पल्सर N150 और N160 लॉन्च, जानिए कीमत और माइलेज

0
97

नई दिल्ली। 2024 पल्सर N150 और पल्सर N160 को अनवील करने के कुछ दिन बाद बजाज ने आधिकारिक तौर पर भारत में दो बाइक लॉन्च कर दी है। पल्सर N150 और N160 दो-दो वैरिएंट में उपलब्ध है। N150 के बेस वैरिएंट की कीमत 1.18 लाख रुपये है, जबकि N160 की कीमत 1.31 लाख रुपये है। बजाज पल्सर N160 में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल-चैनल ABS मिलता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

इन दोनों बाइक्स के बेस वैरिएंट में वही एनालॉग डिजिटल डिस्प्ले मिलता रहेगा, जो 2023 बाइक्स में मौजूद था। इसलिए, बेस पल्सर N150 की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, बेस N160 की कीमत आउटगोइंग बेस वैरिएंट से अधिक है, क्योंकि इसमें अब मानक के रूप में डुअल-चैनल ABS मिलता है।

दूसरी ओर पल्सर N150 और पल्सर N160 के टॉप वैरिएंट की कीमत क्रमशः 1.24 लाख और 1.33 लाख है। दोनों में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया ऑल-डिजिटल एलसीडी मिलता है। बाइक राइडर कनेक्टिंग ऐप का उपयोग करके अपने फोन को क्लस्टर से जोड़ सकते हैं और कई डिटेल भी देख सकते हैं। इसमें एक बटन दबाकर कॉल उठा और काट सकते हैं।

बदलाव: पल्सर N150 में दूसरा बड़ा बदलाव टॉप-स्पेक बाइक पर दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की उपलब्धता है। हालांकि, इसमें केवल सिंगल-चैनल ABS सेटअप मिलता है।

बुकिंग और डिलीवरी: 2024 बजाज पल्सर N150 और N160 के लिए बुकिंग शुरू हो गई है और कहा जा रहा है कि डिलीवरी जल्द ही शुरू होगी।