नई दिल्ली। आज बड़ी इलायची की कीमतों में नरमी रही। हालांकि स्टॉक कम रहने के कारण व्यापारिक धारणा अधिक मंदे की नहीं है। मगर ऊंचे भावों पर मांग कम होने के कारण विगत 2 दिनों के दौरान दिल्ली बाजार में बड़ी इलायची के भाव 30/40 रुपए प्रति किलो तक घटाकर बोले जाने लगे हैं।
जबकि सिलीगुड़ी में नेपाल टाप जे जे का भाव 1360 रुपए बोला जाने लगा है जोकि चालू माह के शुरू में 1385 रुपए बोला जा रहा था। स्योर फार-स्योर का भाव 1540 रुपए के पूर्व स्तर पर मजबूत रहा।
सूत्रों का मानना है कि देश में नहीं अपितु विदेशों में भी स्टॉक कम रहने के कारण आगामी दिनों में बड़ी इलायची की कीमतों में तेजी आएगी। वर्तमान में बड़ी इलायची के भाव गत वर्ष की तुलना में दोगुना से भी अधिक चल रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार फरवरी- 2023 में नेपाल टाप का भाव 570 रुपए एवं स्योर-फार-स्योर का भाव 630 रुपए प्रति किलो का चल रहा था।