जयपुर में कार्य के चलते वाया कोटा होकर जाने वाली दो जोड़ी ट्रेन प्रभावित

0
60

कोटा। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर पुर्नविकास कार्य हेतु प्लेटफार्म संख्या 6 एवं 7 पर 31 जनवरी तक ब्लॉक को 14 फ़रवरी तक बढ़ाया गया है। जिस कारण कोटा मंडल जाने वाली दो जोड़ी गाड़ियाँ प्रभावित रहेंगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाडी संख्या 19713, जयपुर-कुर्नुलू सिटी साप्ताहिक ट्रेन 10 फ़रवरी तक जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से संचालित होगी एवं वापसी में गाडी संख्या 19714, कुर्नुलू सिटी-जयपुर साप्ताहिक ट्रेन जो 12 फ़रवरी तक कुर्नुलु से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन दुर्गापुरा तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह ट्रेन उक्त तिथी में दोनों दिशाओं में दुर्गापुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन: गाड़ी संख्या 19715 जयपुर-गोमती नगर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 फ़रवरी तक जयपुर स्टेशन के स्थान पर ढेहर का बालाजी स्टेशन से 20.30 बजे रवाना होगी एवं जयपुर स्टेशन पर 20.40 बजे आगमन कर 21.05 बजे गोमती नगर के लिए प्रस्थान करेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 19716, गोमती नगर-जयपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 14 फ़रवरी तक गोमती नगर से प्रस्थान करेगी, वह जयपुर स्टेशन पर 07.15 बजे आगमन एवं 07.25 बजे प्रस्थान कर 07.45 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी।