कोटा मंडल होकर जाने वाली इन गाड़ियों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

0
37

कोटा। यात्रियों की भीड़ का एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने कोटा मंडल होकर जाने वाली गाडियों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधकरोहित मालवीय ने बताया कि अतिरिक्त कोच लगाये जाने वाली गाडियों का विवरण इस प्रकार है :-

उदयपुर सिटी से शालीमार को जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 20971 में3 फरवरी से 24 फरवरी तक और वापसी में शालीमार से उदयपुर सिटी को जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 20972 में 4 फरवरी से 25 फरवरी तक नामित तिथि में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओ में 1 अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच लगेगा।

इन्दौर से भगत की कोठी को जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 12465 में 2 फरवरी से 1 मार्च तक और वापसी में भगत की कोठी से इन्दौर को जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 12466 में 3 फरवरी से 2 मार्च तक नामित तिथि में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओ में 2 अतिरिक्त स्लीपर एवं 1 द्वितीय श्रेणी कोच लगेगा।

बीकानेर से पुरी को जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 20471 में 4 फरवरी से 25 फरवरी तक और वापसी में पुरी से बीकानेर को जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 20472 में 7 फरवरी से 28 फरवरी तक नामित तिथि में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओ में 1 अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच लगेगा।

जोधपुर से वाराणसी को जाने वाली गाड़ी संख्या 14866, 14854 एवं 14864 में 1 फरवरी से 29 फरवरी तक और वापसी में वाराणसी से जोधपुर को जाने वाली गाड़ी संख्या 14865, 14853 एवं 14863 में 2 फरवरी से 1 मार्च तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओ में 1 अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर इकोनामी कोच लगेगा।

अजमेर से आगरा फोर्ट को जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 22987 और वापसी में आगरा फोर्ट से अजमेर को जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 22988 में 1 फरवरी से 29 फरवरी तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओ में 1 वातानुकूलित थ्री टीयर कोच लगेगा।

मदार से कोलकाता को जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19608 में 5 फरवरी से 26 फरवरी तक और वापसी में कोलकाता से मदार को जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19607 में 8 फरवरी से 29 फरवरी तक नामित तिथि में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओ में 1 स्लीपर एवं 1 अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच लगेगा।