Stock Market: अंतरिम बजट से पूर्व मुख्य स्टॉक एक्सचेंज हरे निशान पर खुला

0
36

मुंबई। Stock Market Today: अंतरिम बजट से पूर्व आज मुख्य स्टॉक एक्सचेंज हरे निशान पर खुला है। बीते दिन भी शेयर बाजार में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली थी। आज सेंसेक्स 152.63 अंक या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 72,094.20 अंक पर खुला। वहीं, निफ्टी 61.20 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,798.80 अंक पर खुला। निफ्टी पर लगभग 1869 शेयर हरे और 522 शेयर लाल निशान पर खुले थे।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, विप्रो, बीपीसीएल और इंफोसिस के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, आईटीसी और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के स्टॉक टॉप लूजर रहे।

इन कंपनियों के शेयर आज रहेंगे फोकस में
आईटीसी, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस के शेयर आज फोकस में रहेंगे क्योंकि व्यापारी उनकी Q3FY24 के नतीजों पर प्रतिक्रिया देंगे।

क्या हैं आज के ग्लोबल संकेत?
एशिया में आज सुबह कोस्पी में 0.8 प्रतिशत की तेजी आई। जापान का निक्केई और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स लगभग 0.5 प्रतिशत ऊपर कारोबार करते दिखे। दो दिवसीय अमेरिकी फेडरल रिजर्व नीति बैठक की शुरुआत से एक दिन पहले रातोंरात, एसएंडपी 500 और डॉव जोन्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। एसएंडपी 500 0.8 फीसदी उछला, जबकि डॉव जोन्स 0.6 फीसदी बढ़ा। नैस्डेक 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ा। बेंचमार्क 10-वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी नोट पर यील्ड 8.6 आधार अंक गिरकर 4.074 प्रतिशत हो गई, जब ट्रेजरी विभाग ने कहा कि उसे अपने पिछले अनुमान से कम उधार लेने की आवश्यकता होगी।