सेंसेक्स 282 अंक फिसल कर 71,610 पर और निफ्टी 21,600 से नीचे

0
58

मुंबई। वैश्विक बाजारों में गिरावट के बाद भारतीय बेंचमार्क शेयर सूचकांक बुधवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट के साथ खुले। दोपहर करीब 1.43 बजे बीएसई सेंसेक्स 281.94 अंक या 0.39 % की गिरावट के साथ 71,610.54 के स्तर पर कारोबार करता दिखा वहीं निफ्टी 86.25 अंकों या 0.4% की गिरावट के साथ 21,579.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के शेयरों में से टाटा स्टील, विप्रो, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा 1 से 2 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार करते दिखे। वहीं दूसरी ओर रिलायंस, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, नेस्ले और महिंद्रा एंड महिंद्रा बढ़त के साथ खुले। वर्कला शिवगिरी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आरवीएनएल के संयुक्त उद्यम को 123 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए) मिलने के बाद आरवीएनएल के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 3% की तेजी आई।

राधाकिशन दमानी द्वारा मंगलवार को थोक सौदों के माध्यम से वीएसटी इंडस्ट्रीज में अतिरिक्त हिस्सेदारी लेने के बाद वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयर 5% ऊपरी सर्किट के साथ खुले। दिग्गज निवेशक ने कंपनी में लगभग 2.22 लाख शेयर या 1.4% हिस्सेदारी खरीदी है।