मार्च 2025 तक तुअर और उड़द दाल के आयात पर कोई अंकुश नहीं

0
73

नई दिल्ली। Pulses Import: सरकार ने गुरुवार को कहा कि घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने और कीमतों को नियंत्रण में रखने के प्रयासों के तहत मार्च, 2025 तक तुअर और उड़द दाल के आयात पर कोई अंकुश नहीं होगा। तुअर और उड़द दाल को मुक्त श्रेणी में रखा गया है, यानी इनके आयात पर कोई अंकुश नहीं रहेगा।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘उड़द और तुअर की मुक्त आयात नीति को 31 मार्च, 2025 तक बढ़ा दिया गया है।’’ फिलहाल इन दालों के लिए मुक्त आयात नीति- मार्च, 2024 तक लागू है।

सरकार ने 15 मई, 2021 से ‘मुक्त श्रेणी’ के तहत तुअर, उड़द और मूंग दाल के आयात की अनुमति दी थी और यह 31 अक्टूबर, 2021 तक वैध थी। इसके बाद, तुअर दाल और उड़द दाल के आयात के संबंध में मुक्त व्यवस्था बढ़ा दी गई।