शानदार फीचर्स के साथ iQOO 12 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

0
207

नई दिल्ली। iQOO 12 5G स्मार्टफोन बुधवार को भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स दिए हैं। इस फोन के प्रोसेसर पर कंपनी ने काफी काम किया है। यही वजह है कि इसकी स्पीड आपको काफी शानदार मिलने वाली है। 12 सीरीज के फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर यूज किया गया है।

ये पहला फोन है जिसमें Snapdragon 8 Gen 3 का यूज किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसका कैमरा भी काफी अच्छा है। वाइड और अल्ट्रा वाइड पर भी ये काफी क्लियर पिक्चर क्लिक करेगा। आमतौर पर देखा जाता है कि लगातार यूज करने के बाद स्मार्टफोन हीट करने लगता है। यही वजह है कि इसमें कूलिंग टेक्नोलॉजी भी यूज की गई है जो फोन का तापमान नियंत्रित रखने का काम करती है।

कीमत: 12GB+256GB Storage Option के लिए आपको 52,999 रुपए खर्च करने होंगे। जबकि दूसरा वैरिएंट 16GB+512GB Storage के साथ आता है और इसे खरीदने के लिए आपको 57,999 रुपए खर्च करने होंगे। हालांकि अभी इस पर कई ऑफर्स भी चल रहे हैं। फोन की पहली सेल 13 दिसंबर से स्टार्ट होगी।

ऑफर्स: अभी इस पर डिस्काउंट ऑफर्स भी चल रहे हैं। ICICI Bank, HDFC Bank Card से पेमेंट करने पर 3 हजार रुपए की अलग से छूट मिल सकती है। अगर आपके पास ये कार्ड्स नहीं हैं तो आप एक्सचेंज बोनस हासिल कर सकते हैं। पुराना स्मार्टफोन वापस करने पर 3 हजार का डिस्काउंट मिलेगा। जबकि Vivo या iQOO का स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 5 हजार तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

लाइट वेट: iQOO 12 5G में 6.78 Inch AMOLED Display दी गई है। साथ ही 144Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलता ह। डिस्प्ले में Wet Touch Technology का भी यूज किया गया है। अगर आप गीले हाथों से भी यूज करेंगे तो फोन का डिस्प्ले बिल्कुल ठीक काम करेगा। लाइट वेट होने की वजह से आपके लिए फोन को लगातार यूज करना भी आसान हो जाता है।