Stock Market: शेयर बाजार में जश्न, सेंसेक्स और निफ्टी नए ऑलटाइम हाई पर

0
38

सेंसेक्स 1,384 अंक उछल कर 68,865 पर और निफ्टी 20,680 के पार बंद

मुंबई। Stock Market at all time high: विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल दिखा। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की जीत का जश्न मनाता दिखा। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी नए ऑलटाइम हाई पर भी पहुंच गए।

इस दौरान सेंसेक्स 1,383.93 (2.05%) अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 68,865.12 के लेवल पर जबकि निफ्टी 418.90 (2.07%) अंक मजबूत होकर 20,686.80 के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.83 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 343.51 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले कारोबारी सेशन में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 337.67 लाख करोड़ रुपये था।