Train canceled: माइचौंग चक्रवात के कारण कोटा होकर जाने वाली दो जोड़ी ट्रेनें निरस्त

0
35

कोटा। Train canceled: आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र में आगामी चक्रवात “माइचौंग” को देखते हुए सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोटा होकर जाने वाली दो जोड़ी ट्रेनों को निर्धारित तिथियों में निरस्त किया गया है।

कोटा होकर जाने वाली यह ट्रेने निरस्त की गई हैं

  • गाडी संख्या 12968, जयपुर– चेन्नई एक्सप्रेस 3 दिसंबर को रद्द रहेगी। वापसी में गाडी संख्या 12967 चेन्नई–जयपुर एक्सप्रेस 5 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 22674, मन्नारगुडी–भगत की कोठी एक्सप्रेस 4 दिसंबर को रद्द रहेगी वापसी में गाडी संख्या 22673, भगत की कोठी–मन्नारगुडी एक्सप्रेस 7 दिसंबर को रद्द रहेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय बताया कि यात्रीगण असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा, एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही यात्रा प्रारम्भ करें।