रुचि विजय को व्यावसायिक प्रशासन में पीएचडी की उपाधि

0
58

कोटा। कोटा विश्वविद्यालय द्वारा रुचि विजय को व्यावसायिक प्रशासन में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।

रुचि ने अपना शोध “एन एसेसमेंट आफ बाइंग प्रिफरेंस इन ब्रांडेड रिफाइंड एडिबल ऑयल इन राजस्थान” विषय पर राजकीय बिरला महाविद्यालय भवानी मंडी के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर आनंद कुमार जैन के निर्देशन में एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बारां की सहायक आचार्य व्यावसायिक प्रशासन खुशबू नियरता के सह निर्देशन में पूर्ण किया।

उल्लेखनीय है कि उक्त शोध कार्य से प्राप्त जानकारी तेल उत्पादक एवं उद्यमिता से जुड़ी कंपनियों के लिए लाभदायक होगी।