पालीवाल ब्राह्मण समाज ने ली शतप्रतिशत मतदान की शपथ

0
63

दीपावली स्नेह मिलन समारोह में प्रतिभाओं का किया सम्मान

कोटा। हाड़ौती पालीवाल ब्राह्मण समाज कोटा द्वारा खड़े गणेश जी स्थित समाज भवन पर दीपावली स्नेह मिलन व अन्नकूट आयोजित किया गया। अध्यक्ष नरेश पालीवाल ने आगंतुक समाज बंधुओं का स्वागत कर लोकतंत्र महोत्सव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील कर शपथ ग्रहण करवाया।

समारोह में मनोरंजक गेम्स का संचालन रेणु पालीवाल व रेखा पालीवाल ने किया। कार्यक्रम में समाज द्वारा पालीवाल समाज की युवा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। वुशु नेशनल गेम्स में सिल्वर व खेलों इंडिया में गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं निशा पालीवाल को मनु पालीवाल ने 11000 रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की और समाज द्वारा प्रशस्ति पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राजकीय सेवा एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्य उत्कृष्ट कार्य करनी वाली प्रतिभा गौरव पालीवाल, चेतन पालीवाल, अपूर्वा पालीवाल, अंकित पालीवाल एवं निशा पालीवाल को मुख्य अतिथि शांति देवी पालीवाल व अतिथि प्रमोद पालीवाल, सुरेश पालीवाल, सत्य नारायण पालीवाल ने पुरस्कार व सम्मान प्रतीक प्रदान किए। अंत में सचिव दिनेश पालीवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने परिवार समेत भाग लिया।