नई दिल्ली। गुरुवार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने मिलीजुली शुरुआत की, हालांकि बाजार में सुस्ती रही। बाजार खुलने के बाद निफ्टी 10,340 अंकों के करीब और सेंसेक्स 33,550 के आसपास कारोबार कर रहा है।
मिडकैप शेयरों में भी हल्की बिकवाली दिख रही है, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 प्रतिशत बढ़ा है। पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और ऑइल ऐंड गैस शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाया है।
बैंक निफ्टी 0.1 प्रतिशत गिरकर 25,750 के नीचे कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।