रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ शत प्रतिशत मतदान की शपथ

0
56

कोटा। देवली अरब रोड व्यापार समिति द्वारा आज देवली अरब में आयोजित रक्तदान शिविर में 105 यूनिट एकत्र हुआ। समिति के अध्यक्ष दीपक नामदेव ने बताया कि सभी व्यापारियों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि जिस तरह से व्यापारिक संस्थाएं रक्तदान शिविर लगाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही हैं। उसी तरह राष्ट्र के लिए 100% मतदान करें।

माहेश्वरी ने कहा कि भारत को सशक्त, सृमद्ध, वैभवशाली एवं विश्व गुरु बनाने के लिए लोकतंत्र के महायज्ञ में 25 नवम्बर को अपने मताधिकार की आहुति अवश्य दें। माहेश्वरी ने कहा पहले करें मतदान, फिर खोले अपने प्रतिष्ठान। साथ ही आप अपने सगे सम्बन्धी, सहपाठी और परिवारजनो को 100%, मतदान करने एवं कराने में अपना योगदान दें। उन्होंने व्यापारियों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई।

इस मौके पर कोटा व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष नन्दकिशोर शर्मा एवं देवली अरब रोड व्यापार समिति के अध्यक्ष दीपक नामदेव, सचिव जितेंद्र योगी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोनी, सत्यनारायण कुशवाहा, अमरजीत सिंह, फिरदौस गोरी, जतिन जैन, सुनील पाहवा, कमल सोनी, जीतराम यादव, नरेंद्र गौतम, आशु गंभीर, धर्मेंद्र जैन, रामचंद्र मीणा‌ सहित कई व्यापारी मोजूद थे।