शामगढ़ एवं सुवासरा स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव अवधि बढ़ाई

0
80

कोटा। रेल प्रसाशन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा मंडल के शामगढ़ एवं सुवासरा स्टेशनों पर कुल तीन जोड़ी गाड़ियों के दिसम्बर में समाप्त हो रही प्रायोगिक हाल्ट की अवधि को अगले छः माह जून, 2024 तक विस्तारित कर दिया गया है।

शामगढ़ स्टेशन ठहराव अवधि विस्तारित की जाने वाली गाड़ियां

  1. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी-बांद्रा टर्मिनल के बीच प्रतिदिन चलने वाली अवध एक्सप्रेस ट्रेन का शामगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव की अवधि को 17 जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है।
  2. गाड़ी संख्या 20941/20942 बांद्रा टर्मिनल-गाजीपुर-बांद्रा टर्मिनल के बीच चलने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन का शामगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव की अवधि को 18 जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

सुवासरा स्टेशन ठहराव अवधि विस्तारित की जाने वाली गाड़ियां
गाड़ी संख्या 20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन का सुवासरा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव की अवधि को 21.जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है।