मुंबई। Stock market Today: धनतेरस के दिन घरेलू शेयर बाजार में लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुले। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स में 200 अंकों की से अधिक की गिरावट दिखी।
शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 64,650 के नीचे फिसल गया। निफ्टी भी करीब 50 अंक टूटकर 19,350 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के शेयरों में डॉ रेड्डीज, एमएंडएम, टाइटन के शेयर टॉप लूजर के रूप में कारोबार करते दिखे।
दूसरी ओर, ओएनजीसी का शेयर टॉप गेनर के रूप में कारोबार करता दिखा। इससे पहले गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 143 अंक नीचे 64,832 के स्तर पर बंद हुआ था।