लोकप्रिय ब्रांड के पटाखे एमआरपी से 60 % तक कम में
कोटा। कोटा शहर में उपभोक्ता होलसेल भण्डार के काउंटर पर पटाखों व मिठाई के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। भण्डार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला ने बताया कि उच्च गुणवत्ता के उत्पाद रियायती दरों पर कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार के तीनों सुपर मार्केट, महावीर नगर तृतीय, स्टेशन क्षेत्र एवं सब्जी मण्डी सहित विशेष काउन्टर दादाबाडी बड़े चौराहा एवं नागरिक सहकारी बैंक के समीप, प्रधान कार्यालय कैनाल रोड एवं बोरखेडा शुभम गार्डन के पास लगे काउन्टर पर सस्ते दामो पर मिठाई व पटाखे मिलने से जनता की भारी भीड़ उपभोक्ता के काउन्टर पर देखी जा रही है।
मिठाई व पटाखों की विस्तृत रेंज
नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि उपभोक्ता भण्डार के घोड़े वाले चौराहे के समीप लगे काउंटर, कैनाल रोड़ व दादाबाड़ी के काउंटर सहित सुपर मार्केट पर पटाखों व मिठाई की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। किफायती एवं गुणवत्तापूर्ण मिठाई, नमकीन पटाखों एवं चांदी की सिक्के खरीदने लेने के लिए जनता की भीड़ देखी जा रही है। एमएमटीसी के शुद्ध चांदी के विभिन्न वजन के सिक्के न्यूनतम दर पर उपलब्ध हैं । भुजिया, चिवडा, लोंग व अजवाइन के सेव, गाठिया, पपड़ी, मीठे सेव सहित विभिन्न कंपनियों के सभी उत्पाद व काजू कतली सहित मिठाई कि विस्तृत रेंज न्यूनतम दर पर उपलब्ध है। आतिशबाजी के क्रोक ब्रांड एवं अन्य लोकप्रिय ब्राण्ड के पटाखे एमआरपी से 55 से 60 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध हैं।
25 रुपये किलो प्याज
महाप्रबंधक बीना बैरवा ने बताया कि उपभोक्ता भण्डार के महावीर नगर तृतीय व सब्जी मंडी शॉप पर 25 रुपये किलो प्रति व्यक्ति 2 किलो प्याज वितरित किए जा रहे हैं। भण्डार पर प्याज प्राप्त करने के लिए बडी संख्या में लोग आ रहे हैं।