मुंबई। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक संकेतों के बाद बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स टूटकर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 247.78 (0.37%) अंक नीचे 65,629.24 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,869.65 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,343.50 तक आया।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 46.0 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,624.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,681.80 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,512.35 तक आया। सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल, बैंकिंग और फार्मा सेक्टर के शेयरों में दिखी।
18 अक्टूबर को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में लाल निशान में बंद हुए थे। BSE सेंसेक्स 551 अंक कमजोर हुआ था। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 144 अंक लुढ़क गया था।
विदेशी बाज़ारों का हाल: ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 1.33 प्रतिशत गिर गया, जापान का निक्केई 225 1.42 प्रतिशत गिर गया, साउथ कोरिया का कोस्पी 1.62 प्रतिशत नीचे आ गया, और हांगकांग का हैंग सेंग 1.65 प्रतिशत गिर गया। अमेरिकी बाजारों में, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.98 प्रतिशत फिसल गया, एसएंडपी 500 1.34 प्रतिशत गिर गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 1.62 प्रतिशत गिर गया।