इस फिल्म की कहानी राजस्थान के एक गांव से ली गई है,जो अपनी ही प्रथाओं और सामाजिक बंधनों से जकड़ी हुई है
कोटा/मुंबई । अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फ़िल्म “साँकल” जो आपने गत वर्ष जयपुर फ़िल्म फेस्टिवल में देखी और पसंद की। अब भारत भर में एक साथ 15 स्क्रीन में एक शो में रिलीज़ हो रही है।
फिल्म के निर्देशक देदीप्य जोशी ने बताया कि फ़िल्म “साँकल” एक ऐसी फ़िल्म है जो “बेमेल विवाह’ ‘बाल विवाह’ और “स्त्री शिक्षा” की बात करती है।
इस फिल्म की कहानी राजस्थान के एक गांव से ली गई है,जो अपनी ही प्रथाओं और सामाजिक बंधनों से जकड़ी हुई है।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में चेतन शर्मा, तनिमा भट्टाचार्य, समर्थ शांडिल्य, जगत सिंग और हरीश कुमार आदि ने भूमिकाएं निभा रहे हैं।
यह फिल्म 28 नवंबर को मुंबई, कोलकाता, जयपुर, दिल्ली, पटना, कोटा, इंदौर, पुणे, अहमदाबाद और लखनऊ समेत 15 स्क्रीन में रिलीज होगी।
उनका कहना है कि एक बार दर्शक यह फिल्म जरूर देखें और जानें कि देश आजाद होने के सालों बाद भी कुरीतियों में जकड़ा हुआ है।