बनारसी साड़ी पर मन आया, ऑर्गेनिक फूड ने जनता को लुभाया

0
79

रोटरी क्लब पद्मिनी की कोटा में कलर एग्जीबिशन शुरू

कोटा। शारदीय नवरात्री के प्रथम दिन झालावाड़ रोड स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित कलर एग्जीबिशन का शुभारंभ विधायक कल्पना देवी ने किया। विधायक संदीप शर्मा एवं एसडीएम मनीषा तिवारी विशिष्ट अतिथि थीं।

विधायक कल्पना देवी ने इस अवसर पर कहा कि रोटरी क्लब पद्मिनी का प्रयास सराहनीय है। कोटा की नहीं अपितु विभिन्न शहरों की महिलाएं इस एग्जीबिशन से जुड़ी हैं। यह उनको नया मंच देगी। अपने घरों से लघु व कुटीर उद्योग प्रारंभ कर छोटे-छोटे उत्पाद बनाने वाली महिलाओं को कलर एग्जीबिशन में पहचान मिली है। महिलाओ को संबल व सहायता प्राप्त हुई है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि रोटरी पद्मिनी के प्रयास से एक ही छत के नीचे खरीदारों को विभिन्न प्रकार के उत्पाद मिल रहे हैं । ज्वेलरी की विस्तृत रेंज हो, बच्चों से बड़ों तक के कपडे व फूड आटमन भी यहां मौजूद हैं । निश्चित रूप से यह मंच महिलाओं को नई पहचान तो दे ही रहा है, अपितु कोटा वासियों के लिए भी एक अवसर है कि वह एक ही छत के नीचे विभिन्न उत्पादों को प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान विधायक संदीप शर्मा व कल्पना देवी ने विभिन्न स्टॉलो पर सामान देखा और उसकी प्रशंसा की।

शिखा बाटला ने बताया कि कलर एग्जीबिशन में जयपुर की ज्वेलरी,कलकत्ता की बेडशीट, लखनऊ व कानपुर की मौजडी व जूतों की शानदार रेंज, घर सजावट, हैंडलूम, बनारसी साड़ी है, जो उचित कीमत पर कोटा की जनता के लिए उपलब्ध है। कलर एग्जीबिशन में कई प्रकार के वैरायटी मे हैंडमेड आइटम, दीवाली पर डेकोरेशन की वस्तुएं भी यहां उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सभी स्टॉल महिलाओं द्वारा लगाई गई हैं। कई जरूरतमंद महिलाओं को स्टॉल पद्मिनी द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाई गई हैं।

एग्जीबिशन के प्रथम दिन लोगों ने उत्साह से खरीदारी की। बनारसी साड़ी ने महिलाओं को लुभाया। लोगों वहां उपलब्ध ऑर्गेनिक आइटम को बहुत सराहा। कलकत्ता व इंदौरी बेडशीट भी लोगों की पसंद बनी। जयपुर की ज्वैलरी ने लोगों को आकर्षित किया। एग्जीबिशन में भावना ठाकुर, कंवल आनन्द, शशि अग्रवाल, वंदना कालानी, शिखा अग्रवाल, प्राची शारदा, विधि कोहली, अनिता चौधरी, नीता मित्तल सहित क्लब की कई सदस्य उपस्थित रहीं । क्लब सचिव दीप्ति राजावत ने बताया कि प्रथम दिन लोगों ने उत्साह से अपनी मनपसंद वस्तुयें खरीदीं।

एग्जीबिशन में सजी 130 स्टॉल
क्लब अध्यक्ष सुषमा बंसल ने बताया कि इस एग्जीबिशन में 35 शहरों की महिलाओं ने 130 स्टॉल सजाई हैं। जरूरतमंद महिला उद्यमियों को कई स्टॉल निशुल्क दी गई हैं । इस एग्जीबिशन से प्राप्त धनराशि का उपयोग सरकारी स्कूलों में शौचालय, पुस्तकालय निर्माण, नोटबुक, फर्नीचर एवं स्टेशनरी आदि के लिए किया जाएगा।

कन्या पूजन के साथ शारदीय नवरात्रि की शुरुआत
रोटरी क्लब कोटा सैंट्रल द्वारा शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ चम्बल इंडस्ट्रियल एरिया की कच्ची बस्ती में कन्या पूजन के साथ मनाया। क्लब अध्यक्ष सुनीता काबरा ने बताया कि क्लब की ओर से शारदीय नवरात्री में अष्टमी व नवमी नहीं अपितु 9 दिन तक कन्याओ का पूजन व भोजन कराया जाएगा। शहर के अलग-अगल स्थानों व बस्तियों की बालिकाओं की विधिवत पूजन और भोजन कराकर उन्हें उपहार दिए जाएंगे।