शालीमार एक्सप्रेस का बूंदी एवं जयपुर एक्सप्रेस का रामगंज मंडी स्टेशन पर ठहराव शुरू

0
124

कोटा। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 20971, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस का शनिवार से से बून्दी स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रारम्भ हो गया है।

यह गाड़ी बून्दी स्टेशन पर सुबह 04.48 बजे आगमन व 04.50 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस का 10 अक्टूबर से बून्दी स्टेशन पर रात 01.03 बजे आगमन व 01.05 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 12973, इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस 8 अक्टूबर से रामगंज मंडी स्टेशन पर रात 02.43 बजे आगमन व 02.45 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 12974, जयपुर-इंदौर एक्सप्रेस का 7 अक्टूबर से रामगंज मंडी स्टेशन पर रात 01.23 बजे आगमन व 01.25 बजे प्रस्थान प्रारम्भ हो गया है।

कोटा-असारवा एक्सप्रेस का सेमारी स्टेशन पर ठहराव
रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 19821/19822 कोटा-असारवा-कोटा एक्सप्रेस का प्रयोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में सेमारी स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया गाड़ी संख्या 19821 असारवा-कोटा सेमारी स्टेशन पर दोपहर 12:43 बजे आगमन कर 12:45 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19822 कोटा-असारवा सेमारी स्टेशन पर रात 01:33 बजे आगमन कर 01:35 बजे गन्तव्य के लिये प्रस्थान करेगी।