विन्यास इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज के शेयर 100% प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशकों के पैसे डबल

0
92

नई दिल्ली। Vinyas Innovative Technologies IPO: विन्यास इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज के शेयरों की आज शुक्रवार को धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर NSE पर 100% प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं। विन्यास इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज के शेयर अपने इश्यू प्राइस 165 रुपये के मुकाबले 100% चढ़कर 330 रुपये पर लिस्ट हुए हैं।

बता दें कि विन्यास इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज आईपीओ बुधवार 27 सितंबर को सब्सक्रिप्सान के लिए खुला था और मंगलवार 3 अक्टूबर को बंद हुआ था। विन्यास इनोवेटिव आईपीओ का प्राइस बैंड ₹162 से ₹165 प्रति इक्विटी शेयर तय किया था। विन्यास आईपीओ का लॉट साइज 800 इक्विटी शेयर का था।

विन्यास आईपीओ की सब्सक्रिप्शन स्टेटस चौथे दिन 43.24 गुना है। चित्तौड़गढ़.com के आंकड़ों के अनुसार, इस इश्यू को खुदरा निवेशकों द्वारा शानदार रिस्पॉन्स मिला था। इनके हिस्से का सेट 21.27 गुना था।

वहीं, गैर-संस्थागत खरीदारों का हिस्सा सेट 95.16 गुना था और क्यूआईबी की बुकिंग 42.74 गुना थी। चित्तौड़गढ़.कॉम के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी को ऑफर पर 22,03,200 शेयरों के मुकाबले 9,52,62,400 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं।

बता दें कि पहले दिन Vinyas IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस 23% और दूसरे दिन ऑफर को 37% सब्सक्राइब किया गया था। Vinyas IPO की सदस्यता स्थिति तीसरे दिन 3.19 गुना थी।