सैमसंग गैलेक्सी S23 FE 5G स्मार्टफोन 50MP के कैमरा के साथ लॉन्च

0
148

नई दिल्ली। Samsung Galaxy S23 FE Launched: सैमसंग कम्पनी ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 FE को लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी S23 सीरीज का यह फैन एडिशन फोन कई धांसू फीचर्स से लैस है। इसमें कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर कर रही है। इसके अलावा फोन में आपको शानदार AMOLED डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा।

फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी कीमत 599 यूएस डॉलर (करीब 49,845 रुपये) है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल रोलआउट कल यानी 5 अक्टूबर को शुरू करेगी। वहीं, आज देर शाम तक इसकी इंडिया प्राइसिंग का भी खुलासा हो सकता है। फोन मिंट, क्रीम, ग्रेफाइट, पर्पल इंडिगो और टैंगेरिन में आता है।

स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2340×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ इनफिनिटी-O डाइनैमिक AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन ऑफर कर रही है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Exynos 2200 चिपसेट दे रही है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरा दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। फोन के फ्रंट में आपको 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

बैटरी: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।

ओएस: फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5 पर काम करता है।