ग्लैमर इंडिया का मिस ग्लैमर राजस्थान 2023 का ग्रांड फिनाले कोटा में कल

0
106

कोटा डोरिया को बढ़ावा देने के लिए होंगे विशेष शो

कोटा। Miss Glamor Rajasthan 2023: ग्लैमर इंडिया द ड्रीम मेकर्स (Glamor India The Dream Makers) द्वारा आयोजित मिस ग्लैमर राजस्थान 2023 का ग्रांड फिनाले सोमवार को बूंदी रोड स्थित एसजीएन गार्डन पर शाम 6 बजे से आयोजित किया जाएगा।

ग्लैमर इंडिया दी ड्रीम मेकर्स की निदेशक रीता शर्मा और डॉ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि शो के ऑडिशन राजस्थान के लगभग सभी शहरों में हो चुके हैं। जिनमें चयनित प्रतिभागियों को फाइनल में शामिल किया जाएगा।

इस दौरान मिसेज ग्लैमर राजस्थान 2023 तथा मिस्टर ग्लैमर राजस्थान 2023 का ग्रांड फिनाले भी होगा। इस दौरान कोटा डोरिया तथा राजस्थानी पारंपरिक परिधानों को बढ़ावा देने के लिए विशेष शो आयोजित किया जाएगा। वहीं महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाते हुए नारी सशक्तिकरण से सम्बन्धित भी एक शो होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाल बहादुर शास्त्री स्कूल ग्रुप के चेयरमैन कुलदीप माथुर, एमबी ग्रुप के फाउंडर दिनेश विजय होंगे।

उन्होंने बताया कि राजस्थान के सभी शहरों से प्रतिभागी शामिल होंगे। जो प्रतियोगिता में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। विजेता को मिस्टर, मिस एवं मिसेज राजस्थान का टाइटल दिया जाएगा। प्रतियोगिता में तीन राउंड होंगे। जिसमें टैलेंट के आधार पर सिलेक्शन होगा।

मेकअप, स्टाइल और परिधान समेत विभिन्न कैटेगरी में अंक दिए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को रैंप वॉक की ट्रेनिंग के लिए मुंबई से जयेश पाटील और गेस्ट ऑफ ऑनर मिसेज इंडिया यूनिवर्स टाइटल विनर रीता श्रीवास्तव और प्लेबैक सिंगर चित्रा सोनी होगी। सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शमीम खान एवं मैगपाई इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर हिमांशु अरोड़ा होंगे।

उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा पूर्व में पांच शो सफलतापूर्वक करवाए जा चुके हैं। शो में बॉलीवुड सेलिब्रिटी रीता शर्मा बड़े एवं छोटे पर्दे पर कई प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं। सोनी टीवी, कलर और कईं चैनल पर डेली शॉप के कई किरदारों में राजस्थान का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने बताया कि कोटा में फैशन और ग्लेमर की अपार संभावनाएं हैं। इस क्षैत्र में कोटा ने तीव्र गति से विकास किया है।

ये होंगे जूरी मेंबर
कार्यक्रम में जूरी मेंबर इंडिया 2019 के विजेता मिस्टर धरम, मिसेज इण्डिया रॉयल ब्यूटी 2019 की विजेता शैव्या माहेश्वरी, गोल्ड जिम रोहिताभ सोनी, पूर्व विजेता कसक कस्थूरा मौजूद रहेंगे।