सेंसेक्स 353 अंक लुढ़क कर 65,800 से नीचे, निफ्टी भी 19,609 पर

0
90

मुंबई। Stock Market Opening: गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार चढ़ गए। इसके बाद में वैश्विक रुझानों और विदेशी फंडों की लगातार निकासी के बीच बाजार के सूचकांक गिर गए। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (Mumbai Stock Exchange) का सूचकांक दोपहर 12:50 बजे 353.17 ( 0.53%) अंक लुढ़क कर 65,765.52 पर आ गया। निफ्टी भी 107.40 (-0.54%) अंक फिसलकर 19,609.05 पर आ गया।

मासिक डेरिवेटिव समाप्ति के कारण भी बाजार में उतार-चढ़ाव का रुझान बढ़ा। हालाँकि, दोनों बेंचमार्क सूचकांक जीत की गति को आगे बढ़ाने में विफल रहे और बाद में नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार किया।

इन शेयरों में आई बढ़त और ये शेयर गिरे
सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, सन फार्मा और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

वैश्विक बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में शंघाई हरे निशान में रहा जबकि टोक्यो और हांगकांग में गिरावट रही। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा भले ही बाजार लचीलापन दिखा रहा है, लेकिन अंडरकरंट कमजोर है। डॉलर इंडेक्स 106.59 पर, यूएस 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड 4.62 प्रतिशत पर और ब्रेंट क्रूड 97 अमेरिकी डॉलर से ऊपर मजबूत प्रतिकूल परिस्थितियां हैं जो बाजार को नीचे खींच सकती हैं।”

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने कहा मजबूत डॉलर इंडेक्स के कारण अमेरिकी बॉन्ड की बढ़ती पैदावार के परिणामस्वरूप अब तक इस महीने में विदेशी फंड की निकासी हुई है। हालांकि, भारत के संरचनात्मक विकास और प्रमुख संकेतकों का मतलब यह होगा कि निवेशक लंबे समय तक स्थानीय बाजारों पर मंदी नहीं रख सकते हैं।

कल हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
बुधवार को बीएसई बेंचमार्क 173.22 अंक या 0.26 प्रतिशत चढ़कर 66,118.69 पर बंद हुआ था। निफ्टी 51.75 अंक या 0.26 प्रतिशत बढ़कर 19,716.45 पर बंद हुआ।