कोटा हलवाई कैटर्स कल्याण समिति की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण
कोटा। कोटा हलवाई कैटर्स कल्याण समिति के पदाधिकारियो एंव कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं स्नेह मिलन समारोह आज बोरखेड़ा स्थित एक रिसॉर्ट पर संपन्न हुआ।
कोटा हलवाई कैटरर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं महासचिव मुरारी धाकड ने बताया कि शपथ ग्रहण व स्नेह मिलन समारोह के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी थे। विशिष्ट अतिथि उदयपुर से पधारे बसन्ती लाल थे ।
इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कोटा हलवाई कैटरर्स कल्याण समिति की समस्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा हलवाई कैटर्स, टेंट, बाजा, डेकोरेशन, साउंड एक बड़ा व्यवसाय है, जिसके राजस्थान स्तर पर संगठन बने हुए हैं। कोरोना कल में हुए भारी नुकसान से अब धीरे-धीरे यह व्यवसाय उभर रहा है।
उन्होंने कहा कि आज के समय हर समारोह इन व्यवसाय के माध्यम से ही संपन्न होते हैं। अतः इस व्यवसाय मे बढ़ोतरी के लिए सभी हलवाई कैटरर्स व अन्य व्यवसाय से जुड़े लोग अपनी शुद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़े एवं आपकी विश्वसनियता बनी रहे।
उन्होंने कहा कि संगठन की एकजुटता की वजह से ही कोरोना काल की विकट स्थिति से हम सब उभर पाए हैं। कोटा में पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा मिलने का सबसे बड़ा फायदा इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को निश्चित रूप से होगा।
इस अवसर पर कोटा हलवाई कैटर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि राजस्थान लेवल पर भी हमारा संगठन कार्य कर रहा है। कोटा व्यापार महासंघ द्वारा हमको भरपूर सहयोग हमेशा मिलता है। कोरोना काल में हर मोर्चे पर कोटा व्यापार महासंघ ने हम सभी को भरपूर सहयोग दिया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने कोटा हलवाई कैटर्स कल्याण समिति के संरक्षक राधाकृष्ण बृजवासी, अध्यक्ष राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष भोला शंकर शर्मा, शंकर पालीवाल, महासचिव मुरारी धाकड़, सचिव राजेंद्र खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, सूचना प्रसारण मंत्री सुनील कुमार, राज कुमार बंसल, सांस्कृतिक मंत्री टाटा सतनारायण धाकड़, व्यवस्था मंत्री दिलीप पालीवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य पदम जैन, दिनेश शर्मा, शांतिलाल पांचाल, खुमान सिंह रामप्रसाद को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर बूंदी हलवाई कैटरर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण काडलिया, बारां हलवाई कैटरर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष ओम खंडेलवाल समिति के सदस्य गणमान्य नागरिक व इससे जुड़े अन्य व्यवसायियों के सदस्य भी मौजूद थे।