iPhone 15 की ऑनलाइन प्री बुकिंग कैसे करें, फॉलो करें यह स्टेप्स

0
61

नई दिल्ली। एपल सीरीज के 4 नए डिवाइस iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल चैनलों से प्री-बुक कर सकते हैं।

अगर प्री-बुकिंग करना चाहते हैं तो आज हम आपकी मदद करने के लिए आएं है। अगर आप डिवाइस को ऑफलाइन प्री-बुक करना चाहते हैं तो किसी भी अधिकृत रिटेल स्टोर से इसकी फ्री बुकिंग कर सकते हैं। इस लिस्ट में कंपनी का आधिकारिक स्टोर, एपल थर्ड-पार्टी स्टोर, क्रोम, विजय सेल्स, रिलायंस डिजिटल को शामिल किया गया है

ऑनलाइन कैसे करे प्री-बुकिंग

  • अगर आप इन डिवाइसेस को ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं तो हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
  • सबसे पहले एपल स्टोर वेबसाइट खोलें।
  • अब आप कोई भी वेब ब्राउजर खोलें और www.apple.com/in वेबसाइट खोलें।
  • इसके बाद आप वह iPhone चुनें, जिसे आप प्री-बुक करना चाहते हैं।
  • फिर एपल स्टोर वेबसाइट पर चुनें कि आप किस डिवाइस की प्री-बुकिंग करना चाहते हैं।
  • इसके बाद आप सबसे ऊपर iPhone ऑप्शन पर क्लिक करें और iPhone 15 या iPhone 15 Pro चुनें।
  • फिर प्री-बुकिंग पेज पर जाने के लिए प्री-बुक बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने मन मुताबिक मॉडल, कलर, ट्रेड-इन आदि का चुन सकते हैं।
  • अगर आपके पास कोई पुराना फोन है, जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं तो ट्रेड-इन आपकी मदद करता है।
  • यहां आपको सेलेक्ट ए स्मार्टफोन विकल्प पर क्लिक करें और फिरआईफोन है या एंड्रॉइड डिवाइस को चुनें।
  • यहां आपको सीरियल नंबर या IMEI नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको छूट के बारे में पता चलेगा और यह आपके कार्ट में जुड़ जाएगा।
  • अगर आप फोन का ट्रेड-इन नहीं करना चाहते हैं, तो बस नो ट्रेड-इन ऑप्शन को चुनें।
  • इसके बाद Apple केयर+ को सेलेक्ट करें, इससे आपको अन्य सिक्योरिटी मिलेगी।
  • अगर आप इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो बस No Apple Care+ विकल्प चुनें।
  • सब सलेक्शन होने के बाद इसे बैग में ऐड करें फिर अपने iPhone 15 को प्री-बुक करने के लिए पेमेंट करें।