200 करोड़ की शादी में नाचने वाले सनी लियोनी समेत कई सितारे ED के शिकंजे में

0
107

नई दिल्ली। बेटिंग ऐप महादेव प्रमोटर सौरभ चंद्राकर मामले में अब केंद्रीय एजेंसियां उन बॉलीवुड हस्तियों से पूछताछ की तैयारी में हैं जो लोग सौरभ की शादी में शामिल हुए थे। बताया जाता है कि इसके लिए ईडी बॉलीवुड के कुछ सितारों को इस मामले में नोटिस भेजने की तैयारी में है।

बता दें कि सौरभ चंद्राकर ने अपनी शादी में करीब 200 करोड़ रुपए खर्च किए थे। यह शादी इसी साल फरवरी में दुबई में हुई थी। इस शादी में कई फिल्मी ऐक्टर्स और सिंगर्स ने हिस्सा लिया था। फिलहाल सौरभ चंद्राकर के खिलाफ जांच चल रही है। मूलरूप से छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी सौरभ की 417 करोड़ रुपए की संपत्ति ईडी अटैच कर चुकी है।

सौरभ चंद्राकर अपने साथी रवि उप्पल के साथ महादेव बुकिंग ऐप चलाता है। महादेव बुक ऐप, एक ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म है, जिसके खिलाफ ईडी के साथ-साथ विभिन्न राज्यों की पुलिस भी जांच में जुटी है। इन्होंने अपना मुख्यालय यूएई में बना रखा है। यूएई में ही सौरभ ने अपनी शादी रचाई थी, जिसमें परफॉर्म करने के लिए फिल्मी सितारों को प्राइवेट जेट से ले जाया गया था।

इंडिया टुडे के मुताबिक इस शादी में टाइगर श्रॉफ, सनी लियोनी, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, एली एवरम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूच, कृष्णा अभिषेक, और सुखविंदर सिंह जैसी नामी-गिरामी हस्तियों ने शिरकत की थी। ईडी द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों के मुताबिक इवेंट कंपनी को 112 करोड़ रुपए की पेमेंट हवाला के जरिए की गई थी। जबकि होटल बुकिंग की 42 करोड़ रुपए की रकम कैश दी गई थी।

जानकारी के मुताबिक एक वीडियो भी मिला है, जिसमें बॉलीवुड के सितारे परफॉर्मेंस करते दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों का यह भी दावा है कि अशोक चंद्राकर और रवि उप्पल ने पिछले साल सितंबर में एक सक्सेस पार्टी का भी आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में भी कई बॉलीवुड सितारों और सिंगर्स ने हिस्सा लिया था। यह मामला भी ईडी की जांच में शामिल है। सूत्रों के मुताबिक इस इवेंट के लिए बॉलीवुड सितारों को पैसे देने के लिए इवेंट कंपनी को हवाला के जरिए पैसे दिए गए थे। इतना ही नहीं, एक बड़े ऐक्टर को सक्सेस पार्टी में शामिल होने के लिए करोड़ों रुपए दिए गए थे।

शुक्रवार को ईडी ने करोड़ों रुपए जब्त किए हैं। महादेव ऐप सट्टेबाजी सिंडिकेट के खिलाफ ईडी ने रायपुर, भोपाल, कोलकाता और मुंबई में 39 स्थानों पर तलाशी ली थी। इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार का परिसर भी शामिल है। भूपेश बघेल के राजनीतिक सहयोगियों पर आरोपियों को संरक्षण देने के लिए कथित तौर पर भारी रिश्वत लेने का आरोप है। जांच एजेंसी ने इस मामले में कम से कम 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।